बेजोस ने दिनभर में गँवाया ९ अर्ब डलर, विश्व शेयर बजार से ९९ अर्ब डलर स्वाहा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ अक्टूवर ।
विश्व शेयर बजार में पिछला समय में हुई घटोत्तरी के कारण विश्व के सर्वाधिक अमिरों नें अपना नेटवर्थ का बडा हिस्सा गँवाया हैं । बुधवार विश्व के अधिकांश शेयर बजार घट गया हैं । परिणामस्वरुप विश्व के ५ सौ सर्वाधिक अमिरों नें एकहि दिन में ९९ अर्ब डलर गवायाँ है इस बात की जानकारी ब्लुम्बर्ग के विलिनेयर्स इन्डेक्स नें दी ।
बुधवार सब से ज्यादा गवाँनें बाले अमेरिकी अनलाइन खुद्रा कम्पनी एमाजन डट कम के संस्थापक तथा सीईओ जेफ बेजोस सब से आगें हैं । बेजोस े उस दिन ९ अर्ब १० करोड डलर गवायाँ हैं । एमाजन के शेयर में २ सालों में सब से ज्यादा कमी आया जिस का प्रत्यक्ष असर बेजोस के सम्पत्ति पर पडा । बुधवार शेयर बजार बन्द होने से बेजोस के नेटवर्थ १ खर्ब ४५ अर्ब २० करोड डलर में आया हैं । यें जुलाई के बाद का सब से न्यून हैं ।