मधेशी होने कें कारण ही पप्पु उपर अख्तियार पूर्वाग्रही हैंः उपप्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ अक्टूवर ।
उपप्रधानमन्त्री एवं संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने पप्पु कन्स्ट्रक्सन के सञ्चालक उपर अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग पूर्वाग्रही होने के आरोप लगाया ।
यादव ने बीबीसी के नेपाली सेवा के साथ बातचीत करतें हुए उन्होने कहाँ कि देश में बहुत सारें निर्माण कम्पनीओं के बार में बहुत सारें शिकायत आया हैं लेकिन अख्तियार उन सारें कम्पनीयों की कारवाई पर उदास हैं जब कि अख्तियार नें पप्पु कन्स्ट्रक्सन मधेशी होने के कारण हि पूर्वाग्रह तरिके से फसाया हैं ।
अख्तियार ने पप्पु कन्ट्रक्सन के संस्थापक हरिनारायण रौनियार और अध्यक्ष सुमित रौनियार सहित १२ लोगों के विरुद्ध विशेष अदालतमा मुकदमा दर्ज किया हैं । फोरम से निर्वाचित सांसद रौनियार पर मुकदमा परनें के बाद उन को संसद से निलम्बन कर दिया गया हैं ।