नहीं रहे काँग्रेस नेता अाैर पूर्व मंत्री बास्ताेला
लम्बे समय से अस्वस्थ नेपाली कांग्रेस के नेता एवम् पूर्वमन्त्री चक्रप्रसाद बास्तोला का निधन हाे गया है।
ललितपुर के खुमलटारस्थित अपने निवास में शनिबार रात ९:२० बजे नेता बास्तोला का निधन हाेने की जानकारी उनके निजी सचिव राधाकृष्ण काफ्ले ने दी।
इसी बीच नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने नेता बाँस्तोला के निधन की पुष्टि की है ।
करीब ६ वर्ष से अर्धचेत अवस्था में रहे बास्तोला की अवस्था शनिबार अाैर भी अधिक बिगडने के बाद उन्हें बाँसबारीस्थित न्यूरो अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ उपचार सम्भव नही हाेने के कारण वापस घर ला या गया ।
उनकी श्रीमती अाैर दाे बेटियाँ हैं । दाेनाें बेटियाँ बाहर हैं उनके अाने के बाद अंतिम संस्कार हाेने की जानकारी परिवार ने दी है ।
२०६९ साल पुस १४ मोरङ के बिराटचोक में आयोजित बन्धु भेला में सहभागी हाेने के समय ७४ वर्षीय नेता बाँस्तोला काे मस्तिष्काघात (ब्रेन ह्यामरेज) हुअा था।
उसके बाद भारत के मेदान्त अस्पताल में सात महिना उपचार के बाद उन्हें घर लाया गया था ।
काँग्रेस के पूर्व केन्द्रीय सदस्य बास्तोला दरबार हत्याकाण्ड के समय गिरिजाप्रसाद क्याबिनेट के परराष्ट्रमन्त्री थे। वाे भारत के लिए नेपाली राजदूत भी बने थे।