Tue. Sep 10th, 2024

नहीं रहे काँग्रेस नेता अाैर पूर्व मंत्री बास्ताेला



लम्बे  समय से अस्वस्थ  नेपाली कांग्रेस के नेता एवम् पूर्वमन्त्री चक्रप्रसाद बास्तोला का निधन हाे गया है।

ललितपुर के खुमलटारस्थित अपने निवास में शनिबार रात ९:२० बजे नेता बास्तोला का निधन हाेने की जानकारी उनके निजी सचिव राधाकृष्ण काफ्ले ने दी।

इसी बीच नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने नेता बाँस्तोला के निधन की पुष्टि की है ।

करीब ६ वर्ष से अर्धचेत अवस्था में रहे बास्तोला की अवस्था शनिबार अाैर भी अधिक बिगडने के बाद उन्हें बाँसबारीस्थित न्यूरो अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ उपचार सम्भव नही हाेने के कारण वापस घर ला या गया ।

उनकी श्रीमती अाैर दाे बेटियाँ हैं । दाेनाें बेटियाँ बाहर हैं उनके अाने के बाद अंतिम संस्कार हाेने की जानकारी परिवार ने दी है ।

यह भी पढें   संगीता पहाड़ी को नेपाल टेलीकॉम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया

२०६९ साल पुस १४ मोरङ के बिराटचोक में आयोजित बन्धु भेला में सहभागी हाेने के समय ७४ वर्षीय नेता बाँस्तोला काे मस्तिष्काघात (ब्रेन ह्यामरेज) हुअा था।

उसके बाद भारत के मेदान्त अस्पताल में सात महिना उपचार के बाद उन्हें घर लाया गया था ।

काँग्रेस के पूर्व केन्द्रीय सदस्य बास्तोला दरबार हत्याकाण्ड के समय गिरिजाप्रसाद क्याबिनेट के परराष्ट्रमन्त्री थे। वाे भारत के लिए  नेपाली राजदूत  भी बने थे।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज हरितालिका तीज व्रत!! आज दिनांक:- 6 सितंबर 2024 शुक्रवार शुभसंवत् -2081


About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: