विरगंज में भी राउत समर्थकों द्वारा नारेवाजी, व्यापक गिरफ्तारी (भिडियो सहित)
विरगंज,१४ अक्टूबर २०१८ |१०० से अधिक सि के राउत समर्थित गिरफ्तार,नारेवाजी जारी। स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन के संयाेजक डा. सि के राउत काे अाज उच्च अदालत विरगंज मे पेश किया गया । बन्दी प्रत्यक्षी करण रिट मे लाये गए राउत काे देखते ही उनके समर्थकों ने जबर्दस्त नारेबाजी शुरू कर दिया | फ्रि डा. राउत के नारे वाजी से पुरे विरगंज भी सि के मय हो गया | वहीं पर ब्यापक पुलिस परिचालन करके कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है |
देखिये भिडियो में
विरगंज मे दाेबारा कातिक १ गते सुनवाई की जाएगी,जिला अदालत राैतहट से सभी फाईल मगाकर फिर बहस किया जाएगा,अदालत के गेट बाहर से ३० लाेग गिरफ्तार किये गए है, अभी रिहा नही हुवे है।
इधर नवलपरासी से गिरफ्तार हुवे गठबन्धन के सह संयाेजक कैलाश महताे,अाैर श्री कृषणा यादव काे जिला अदालत से ७ दिनका म्याद थप किया है,महताे के घर मे पुलिस द्वारा घर कि खान तलासी भी की गई है |
Loading...