Wed. Oct 16th, 2024

सुन्सरी में स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन के ७ कार्यकर्ता धरोटी में रिहा

हिमालिनी डेस्क, सुन्सरी १४ अक्टुबर २०१८, रविवार। जिल्ला प्रशासन कार्यालय सुन्सरी ईनरुवा के आदेश पर स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन के ७ कार्यकर्ता को प्रति व्यक्ति ५००० रुपैया धरोटी लेकर रिहा कर दिया गया है। असोज १६ गते जिल्ला प्रशासन कार्यालय सुन्सरी में ज्ञापन-पत्र देने के लिए गए २० लोगों को सुन्सरी जिल्ला प्रहरी ने गिरफ्तार किया था, जिसमें ७ लोगों को सार्वजनिक शान्ति बिरुद्ध के कसुर में अनुसन्धान के लिए थूना में रखा था।

वीरगंज में नारेवाजी का दृष्य

असोज ३ गते संविधान दिवस के दिन सुन्सरी से गिरफ्तार हुए १. श्याम सुन्दर मंडल २. सिताराम पंडित ३. जय प्रकाश मधेसी और ४. भवानी मेहता के रिहाई के लिए शान्तिपूर्ण रैली के दौरान ” मानव अधिकार हनन बन्द गर, वाक स्वतन्त्रता कायम गर, निर्दोष व्यक्ति लाई रिहा गर, पुलिस दमन बन्द गर, मौलिक हक को रक्षा गर, सहित के नारों साथ जिल्ला प्रशासन कार्यालय सुन्सरी ईनरुवा में ज्ञापन-पत्र देने गए लोगों में से सार्वजनिक शान्ति बिरुद्ध के कसुर में जिल्ला प्रहरी कार्यालय सुन्सरी ईनरुवा के थूना में रहे १.सुरेन्द्र मंडल २. गुलाब मंडल ३. संकर खडगा ४.जिवन लौगि ५. बुधेश्वर मंडल ६.चन्दन सिंह और ७. लक्ष्मण मैरता यादव को आज शाम ५:०० बजे जिल्ला प्रशासन कार्यालय ने धरोटी पर रिहा कर दिया है । जिल्ला प्रहरी कार्यालय सुन्सरी के प्रहरी ने असोज १६ गते ज्ञापन-पत्र देने गए २० लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमे ७ लोगों असोज १७ गते अनुशन्धान के लिए थूना में रख कर एक सप्ताह का समय मांगा था और अन्य १३ लोगों को रिहा कर दिया था। उधर श्याम सुन्दर जी लगायत अन्य चार लोगों को जिल्ला प्रशासन कार्यालय ने पुरपक्ष के लिए झूमका कारगार के थूना में भेज दिया गया है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: