मिस्टर मोरंग पर प्रवित राजवंशी का कब्जा
माला मिश्रा बिराटनगर । रविवार के देर संध्या बिराटनगर के बिरेन्द्र सभा गृह में संम्पन मिस्टर मोरंग बडि बिल्डिंग का फाइनल प्रतियोगिता में 29 वर्षीय प्रवित राजवंशी ने मिस्टर मोरंग का खिताब जीता । रबिन तमांग दूसरे तथा तृतीय स्थान संजीव मगर घोषित किए गए । हरेराम रजक चौथा तथा पांचवे स्थान पर अक्षोत्रय हलुवाई लाया । कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि बिराटनगर महानगरपालिका का मेयर भीम पराजुली ,मोरंग बडि बिल्डिंग एन्ड फिटनेश एसोशिएशन का अध्यक्ष अमलेश कर्ण सहित अतिथियो ने बिजेता उप विजेता सहित सभी पांचो को क्रमश 51 ,31 ,21 ,15,10 हजार नगद राशि सहित बिभिन गिफ्ट सौपा ।
एसोशिएशन का अध्यक्ष अमलेश कर्ण ने बताया कि युवाओ को नशा छोड़ शरीर के फिटनेश , व्ययाम के ऊपर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से इस तरह का प्रतियोगिता आयोजित किया गया । कहा युवा वर्ग अगर खेल के तरफ आकर्षित होतो है तो नशा नही करेंगे । कार्यक्रम का संचालन एसोशिएशन का महासचिव नबीन बिक्रम शाह ने किया । कार्यकम का सफल संचालन में उपाध्यक्ष
उमेश कार्की ,कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा , सह कोषाध्यक्ष किशोर पोखरेल ,नगर कोषाध्यक्ष अभिराज मिश्रा ,परवेज खान सक्रिय दिखे । इस मौके पर नेपाली कांग्रेस का युवा नेता राजेश गुप्ता ,एमाले का युवा नेता वसीम आलम सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे ।