रणवीर अाैर अालिया भट्ट जल्द बनेंगे जीवनसाथी
रणवीर अाैर अालिया भट्ट रिलेशनशिप में हैं, जिसकी शुरुआत अयान मुखर्जी की अपकमिंग मूवी ब्रह्मास्त्र के सेट पर कुछ महीने पहले हुई थी। खबर तो यह भी है कि ‘भट्ट’ और ‘कपूर’ फैमिलीज को भी इन दोनों की जोड़ी पसंद है। कहा गया था कि यह कपल जल्द शादी के बंधन में बंध सकता है। भले ही आलिया अभी कपूर खानदान की बहू न बनी हों पर उन्होंने एक बहू की जिम्मेदारियां निभानी शुरू कर दी हैं।
रणबीर और नीतू भी हैं न्यूयॉर्क में
दरअसल, कारगिल में अपनी मूवी कलंक की शूटिंग करने के बाद वह न्यूयॉर्क सिटी चली गई हैं जहां रणबीर के फादर ऋषि कपूर अपना इलाज करा रहे हैं। रणबीर और उनकी मदर नीतू भी इस वक्त वहीं हैं। साफ जाहिर है कि रणबीर और आलिया का रिश्ता काफी गहरा हो चुका है, बस इसको लेकर ऑफीशियल अनाउंसमेंट की देरी है।