मधेश के विकास बिना समग्र देश का विकास असंभव हैंः मंत्री महासेठ
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ अक्टूवर ।
भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मंत्री रघुवीर महासेठ ने कहा कि मधेश का विकास न होने तक समग्र देश का विकास असंभव है ।
जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका–१४ रजौल में आयोजित शुभकामना आदान–प्रदान कार्यक्रम में यातायात मंत्री महासेठ ने आने वाले चार सालों में मधेश की गली–गली की सड़कों को मुख्य सड़क में जोड़ने और गाँव–गाँव की सड़कों को जिलामुख्यालयों के सथा जोड़ने की प्रतिबद्धता जताई ।
आगे उन्होेंने कहा कि आने वाले दिसंबर तक जयनगर से जनकपुर तक रेल सेवा नियमित रूप में संचालित होगी और आने वाले चार सालों में पूर्व–पश्चिम रेल पूर्णतः संचालित हो जाएगी ।