गुण्डा नाइके लामा रिहा
‘गुन्डा नाइके’ गणेश लामा रिहा हाे गया है ।
हाथहथियार तथा खरखजना मुद्दा में सजा काट रहे लामा काे सोमबार रिहाकर दिया गया है।
सोमबार कैद भुक्तान कर रिहा हाेने की जानकारी महानगरीय प्रहरी परिसर काठमाडौं के एसएसपी वसन्त लामा ने दी।
गत फागुन ३० गते गौशाला के पशुपति भिजन होटल से हथियार सहित पकडाए गुन्डा नाइके गणेश लामा काे पुर्पक्ष के लिए जेल चलान किया गया था। जिला प्रशासन कार्यालय काठमाडौं के इजलास ने लामा काे पुर्पक्ष के लिए जेल चलान करने का आदेश दिया था।
उसे डिल्लीबजार कारागार में रखा गया था । सरकारी वकील के कार्यालय ने लामाविरूद्ध हाथहथियार तथा खरखजाना ऐन अन्तर्गत के मुद्दा में एक वर्ष जेल सजा अाैर पाँच लाख रुपैया जुरमाना सहित प्रमुख जिला अधिकारी के कार्यालय में मुद्दा दिया था।