शक्तिपीठ राजदेवी मन्दिर में इस बार १४ हजार ९९७ खसी की बलि चढाई गई
जनकपुरधाम ।
शक्तिपीठ राजदेवी मन्दिर में इस बार १४ हजार ९९७ खसी की बलि चढाई गई है ।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दाे हजार पाँच साै पचास ज्यादा बलि प्रदान किया गया है । विभिन्न संसथाअाें के विराेध के बावजूद इसमें कमी नही अाई है
महावीर युवा कमिटी के अनुसार इस मन्दिर में २०७३ साल में १४ हजार ६१७ बलि प्रदान हुअा था । जनकवंशी राजा की कुलदेवी इस मन्दिर में असत्य पर सत्य, अधर्म धर्म, अँधेरे पर प्राप्ति तथा कार्यसिद्धि अाैर मनोकामना पूर्णता के लिए बलि देने का चलन है । राजदेवी काे महादुर्गा, महाकाली, महासरस्वती, महामाया चण्डिका, पार्वती, कौशिकी, जानकी अाैर किशोरी नाम भी पूजार्चना करने की परम्परा है।