Fri. Sep 13th, 2024

शक्तिपीठ राजदेवी मन्दिर में इस बार  १४ हजार ९९७ खसी की बलि चढाई गई

जनकपुरधाम ।



शक्तिपीठ राजदेवी मन्दिर में इस बार  १४ हजार ९९७ खसी की बलि चढाई गई है  ।

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दाे हजार पाँच साै पचास ज्यादा बलि प्रदान किया गया है । विभिन्न संसथाअाें के विराेध के बावजूद इसमें कमी नही अाई है

महावीर युवा कमिटी के अनुसार इस मन्दिर में २०७३ साल में १४ हजार ६१७ बलि प्रदान हुअा था । जनकवंशी राजा की कुलदेवी इस मन्दिर में असत्य पर सत्य, अधर्म  धर्म, अँधेरे पर प्राप्ति तथा कार्यसिद्धि अाैर मनोकामना पूर्णता के लिए बलि देने का चलन है । राजदेवी काे महादुर्गा, महाकाली, महासरस्वती, महामाया चण्डिका, पार्वती, कौशिकी, जानकी अाैर किशोरी नाम भी पूजार्चना करने की परम्परा है।



यह भी पढें   राष्ट्रीय नाटक महोत्सव २०८१ का आयोजन भादव ३० गते से

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: