प्रधानमंत्री अाेली विवाहपंचमीके लिए अामंत्रित करेंगे भारतीय प्रधानमंत्री माेदी काे
खबर है कि विवाहपंचमी के लिए प्रधानमंत्री केपी शर्मा अाेली भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी काे अामंत्रित करने वाले हैं । जनकपुर से अयाेध्या तक रैली निकाला जाता है । जनकपुरधाम में इस दिन का महत्तव ताे है ही पर इस अवसर पर भारत से अाए बाराती जनकपुर की राैनक अाैर भी बढाते हैं । चाराे अाेर राम जानकी विवाह की धूम रहती है । माना जाता है कि इस अवसर के लिए दाेनाें देशाें के प्रधानमंत्रियाें में बातचीत हाे चुकी है ।प्रधानमंत्री के सलाहकार विष्णु रिमाल के अनुसार जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय से भारतीय प्रधानमंत्री माेदी काे अामंत्रण भेजा जाएगा । हालाँकि अाधिकारिक ताैर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है ।