भारतीयों के लिए चेतावनी देते आंकड़े, नेपाली भी खतरे से दूर नही !
विश्व स्वास्थ्य संगठन का हालिया सर्वे तो यही कहता है कि पूरी दुनिया मे आरामपसन्दगी सेहत पर भारी पर रही है ।
एक दिन में भारतीय औसतन 4,297 कदम ही चलतें हैं ।
सबसे कम आलसी लोग चीन के होते हैं । वहाँ लोग लगभग 6,880 कदम हर रोज चलतें हैं ।
भारत की 34 फीसदी जनसंख्या पर पर्याप्त शारीरिक श्रम नहीं करने की वजह से कई विमारियों का खतरा मंडराने लगा है ।
भारत की तकरीबन आधी महिलाए (47.7% ) पर्याप्त व्यायाम नही करती है ।
1.4 करोड़ मोटे बच्चों के साथ भारत दुनियां के दूसरे नम्बर पर है ।
2025 तक 1.7करोड़ बच्चों में मोटापे का खतरा भारत मे बढ़ जाएगा ।
3 में से एक भारतीय उच्च रक्तचाप की समस्या से पीड़ित है।
2016 में 17 लाख भारतीयों की मौत दिल की बीमारी के चलते हुई ।
2008 से 2012 के बीच 115 फीसदी स्तन कैंसर के मामले भारत मे बढ़ें।
18 लाख से ज्यादा स्तन कैंसर मरीज होने की आशंका है भारत मे 2020 तक ।
2045 तक 15.1करोड़ लोग भारत मे मधुमेह से पीड़ित हो सकते हैं ।
20 से 40 फीसदी सलाना की दर से उच्च रक्तचाप की समस्या बढ़ रही है भयरत में ।
34 फीसदी दिल की बीमारी के मामले बढ़ गए हैं 1990 से 2016 के बीच भारत मे ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार
Loading...