Sun. Oct 13th, 2024

बिराटनगर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन



माला मिश्रा बिराटनगर । बिराटनगर के वार्ड नंबर 6 स्थित ब्रह्मपुरा  में पिछले एक दसक में  हर वर्षकुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता आया है इस वर्ष भी इसका भब्य आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में  नवलपरासी , सप्तरी , सर्लाही  तथा भारत के दिल्ली ,पंजाब , हरियाणा , बनारस ,जयपुर  के चालीस पहलवानो ने भाग लिया । कुश्ती प्रतियोगिता के  संयोजक व वार्ड पार्षद बिजय कामत ने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र में कुश्ती खेल काफी लोकप्रिय था  जो धीरे धीरे समाप्त के कगार पर है इसका संगरक्षण प्रवर्धन के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता में नेपाल भारत के पहलवानो ने अपना कला कौशल तथा शक्ति का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने बाले पहलवानो को मुख्य अतिथि व सांसद शिव कुमार मंडल ने नगद राशि का इनाम सौप प्रोत्साहित किया । इस मौके पर सांसद ने आयोजक का प्रसंशा करते हुए कहा कि  मनोरंजन का आधुनिक साधन के पहुचने से इस लोकप्रिय खेल का लोप होते जा रहा है जो चिंता का विषय है । प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रतियोगिता के दर्जनों कमिटी सदस्य सक्रिय दिखे । प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में बिराटनगर  व आसपास के लोग मौजूद थे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: