एयर एशियाद्वारा सरकार को १३ करोड भुगतान किए बिना ही सेवा बंद
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० अक्टूवर ।
मलेशिया के जेट एयरलाइंस एयर एशिया ने नेपाल सरकार को विलंब शुल्क १३ करोड़ भुगतान किए बिना ही सेवा बंद कर दी है । काठमांडू–क्वालालंपुर उड़ान भरने वाली एयर एशिया ने यात्री अभाव को वजह बताते हुए बीते आश्विन ७ गते से सेवा बंद की है ।

विमानस्थल के महाप्रबंधक राजकुमार क्षेत्री ने बताया कि कंपनी ने एक साल के लिए काठमांडू गंतव्य के लिए व्यावसायिक उड़ान को बंद किया है ।