भारत नेपाल के बीच चली ट्रायल इंजन, लगे भारत नेपाल जिंदाबाद के नारे
माला मिश्रा बिराटनगर
भारत के बथनाहा से नेपाल के बुधनगर कस्टम यार्ड के लिए नवनिर्मित रेल लाइन पर ट्रायल के तौर पर रेल इंजन चलाया गया ।
इस मौके पर बथनाहा पुवाइन्ट पर विधिवत पूजा अर्चना किया गया । इसके बादएन एफ रेलवे का उप मुख्य अभियंता निर्माण एस विश्वास ,निर्माण एजेंसी इरकॉन के अपर महाप्रवंधक अश्वनी कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर लाइन को ट्रायल रन के लिए खोला गया । इंजन पहिले कस्टम यार्ड पहुचा जहां अधिकारियो का भब्य स्वागत किया गया वहाँ से इंजन नेपाल के बुधनगर स्थित कस्टम यार्ड पहुचा जहाँ पहिले से मौजूद सैकड़ो लोगो ने भारत नेपाल जिन्दावाद के नारे लगाए । इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया इस खंड का 12 दिसम्बर को इसका विधिवत उद्घाटन की संभावना है जिसको लेकर इस खंड पर डेमू चलाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है । बता दे कि भारत नेपाल सरकार के बीच 2010 में रेल विस्तार पर समझौता हुआ था जिसमे नेपाल सरकार को जमीन अधिग्रहण का सिर्फ जिम्मेवारी दी गई थी मगर अंतिम स्टेशन पर जमीन मालिक और नेपाल सरकार के बीच मुआबजा को लेकर अदालत में लंबित विवाद के कारण 2017 में पूर्ण होने वाला काम एक वर्ष विलंब से अब पूर्ण होने जा रही है । नेपाल के वुधनगर तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 240 करोड़ रुपये खर्च हुए है, इस रेल लाइन को कटहरी ले जाने की योजना है इसके लिए प्राक्कलित राशि 377 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है ।
