बालिका के ऊपर बलात्कार कर हत्या करनेवाले दो बालक गिरफ्तार
उदयपुर । १५ नवम्बर । उदयपुर जिला रौतामाई गांवपालिका–३ निवासी १३ वर्षीय बालिका एन्जिना खड्का के ऊपर बलात्कार कर हत्या करनेवाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी में पड़नेवालों में एक १४ वर्षीय बालक भी है । उनके साथ में १७ वर्षीय बिपल नाम के दूसरे युवा भी गिरफ्तार हुए है । बिपल को ४ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था । एन्जिना खड्का के ऊपर गत शनिबार बलात्कार की गई थी, और उसके बाद हत्या । पुलिस ने कहा है कि बलात्कार के बाद गिरफ्तार दो अभियुक्त ने ही हत्या की है । पुलिस का कहना है कि अभियुक्त द्वय ने अपने अपराध को स्वीकार किया है ।
बिहीबार एक पत्रकार सम्मेलन कर अभियुक्त को सार्वजनिक करते हुए जिला पुलिस कार्यालय उदयपुर के प्रमुख चन्द्रदेव राई ने कहा है कि ४ दिनों की अनुसंधान से पता चला है कि शंकास्पद ६ लोगों को गिरफ्तार की गई थी, ४ लोगे निर्दोष पाए गए हैं और घटना में शामील दो को सार्वजनिक की गई है । पुलिस प्रमुख राई का कहना है कि बकरी लेकर एन्जिना अकेले ही जंगल में गई थी । उसी समय दो युवा भी जंगल में पहुँचे थे । बालिका को अकेल ही देखकर उन लोगों ने एन्जिना के ऊपर बलात्कार किया और उसके बाद हत्या ।
घटना में अनुसंधान के लिए पुलिस ने चिकित्सक टोली, तालिम प्राप्त कुत्ता सहित की प्राविधिक टोली को प्रयोग किया था । पुलिस ने कहा है कि नेपाल के कानुन अनुसार अभियुक्त नाबालक ही है, इसीलिए सबसे पहले अदालत से परामर्श की जाएगी, उसके बाद थप कारवाही । कहा गया है कि उन लोगों को सुधारगृह में भेजने की तैयारियां हो रही है ।