उद्योगपति वैद्य के पहल में करागार के कैदियों के लिए उपचार सेवा
काठमांडू, ३० दिसम्बर । वीरगंज स्थित कारागार में रहे कैदी बन्दियों को लक्षित करते हुए उपचार सेवा संचालन में आया है । वीरगंज निवासी व्यवसायी तथा उद्योगपति अशोक वैद्य की पहल में कारागार परिसर में स्वास्थ्य सेवा संचालन की गई है । स्वास्थ्य सेवा संचालन के लिए ४ साल पहले ही भवन उद्घाटन की गई थी, लेकिन उपचार सेवा संचालन नहीं हो रहा था । ऐसी ही अवस्था में आइतबार एक कार्यक्रम कर स्वास्थ्य शिविर संचालन में लाया गया है ।
पर्सा जिला के प्रमुख जिला अधिकारी नारायण भट्टराई और उद्योगी वैद्य ने संयुक्त रुप में स्वास्थ्य उपचार सेवा शुरु किया है । जेलर गणेश भण्डारी का कहना है कि कारागार के कैदी बंदी को उपचार करने के लिए बाहर ले जाना पड़ता था, जिसके चलते जो दिक्कत आती थी, कारागार परिसर में ही उपचार होने के कारण अब सहज बन गया है ।
कारागार परिसर में स्थपित उक्त शिविर के लिए मेडिकल अधिकृत और स्वास्थ्य सहायक की दरबन्दी है, लेकिन अभी दरबन्दी अनुसार कर्मचारी उपलब्ध न होने के कारण स्थानीय अस्पताल में कार्यरत ४ चिकित्सक हर दिन ३ घण्टा का समय उक्त शिविर के लिए दे रहे हैं ।
