संसदीय सुनुवाई समिति के बैठक बुलाया कल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ डिसेम्बर ।
सुप्रीम कोर्ट के प्रधानन्यायाधिश पद के लिए सिफारिश किए गए न्यायाधिश चोलेन्द्र शमशेर जबरा की रविवार से संसदीय सुनुवाई समिति में संवैधानिक परिषद ने सुनुवाई शुुरु कि है ।
प्रस्तावित प्रधानन्यायधीश जबरा ने समिति समक्ष कार्ययोजना प्रस्तुत करतें हुए कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष न्याय के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे । उन्होंने कहा कि अनुचित प्रभाव से न्यायालय को दुर रखेंगे । संसदीय सुनुवाई समिति की अगली बैठक कल १७ गते के लिए बुलाई गई है ।