Fri. Mar 29th, 2024

चिकित्सा शिक्षा विधेयक बलपूर्वक संसद् से पारित

काठमांडू, २५ जनवरी । राष्ट्रिय चिकित्सा शिक्षा विधेयक २०७५ संसद् से पारित हो गया है । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने प्रतिरोध करने पर भी बलपूर्वक उक्त विधेयक को पास की गई है । कांग्रेस के अवरोध के बाद भी मर्यादापालकों की ‘स्कर्टिङ’ में शिक्षा मन्त्री गिरिराजमणि पोखरेल ने विधेयक को संसद् में प्रस्तुत किया था । प्रस्तुत होने के बाद विरोध के बावजूद भी सभामुख कृष्ण बहादुर महरा ने बहस को आगे बढ़ाया और निर्णयार्थ पेश किया । विधेयक पास होने के बाद अब यह ऐन बनने की प्रक्रिया में गया है । अब इसको राष्ट्रपति से प्रमाणित कर राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी । उसके बाद यह ऐन के रुप में लागू होगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: