हर्ट गर्ल राखी सावन्त ने विराटनगर में लोगो को भरपूर मनोरंजन दिया, देखिये भिडीयो
भारतीय अभिनेत्री व हर्ट गर्ल राखी सावन्त ने लोगो को देर रात तक भरपूर मनोरंजन दिया
बिराटनगर, नेपाल |
बुधवार के देर रात गीत नृत्य से बिराटनगर का माहौल संगीतमय बना रहा । मौका था बुलेट इन्टरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल सांस्कृतिक संध्या का । देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्या में भारतीय अभिनेत्री व हर्ट गर्ल राखी सावन्त ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति आइटम नृत्य दे लोगो का भरपूर मनिरंजन किया । सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल मानसी भारद्वाज सहित भारत नेपाल के कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया और लोगो को थिरकने पर विवश किया । आयोजक शहंशाह इन्टरनेशनल का प्रोपराइटर सलीम अंसारी ने बताया बिराटनगर में इस तरह का पहिला कार्यक्रम है वह भी शांतिपूर्ण सफल रहा ।