दो महीनों के बाद प्रदेश नं. २ में संसद् बैठक
जनकपुरधाम, ३१ जनवरी । लगभग दो महीनों के बाद प्रदेश नं. २ में आज संसद् बैठक होने जा रहा है । आज (बिहीबार) ३ बजे के लिए संसद् बैठक तय की गई है । समाचार स्रोत के अनुसार प्रदेशसभा गठन की प्रथम वार्षिकोत्सव मनाने की संबंध में प्रदेशसभा से कार्यतालिका सार्वजनिक करने की तैयारियां है । इसीतरह प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश लोकसभा, प्रादेशिक दुग्ध विकास बोर्ड और बालबालिका की अधिकार संबंधी विधेयक लाने की तैयारियां भी हो रही है ।
Loading...