झलनाथ खनाल पजेरो लेकर गए
काठमाण्डू/ निवर्तमान प्रधानमंत्री ने आज बालुवाटार स्थित सरकारी निवास को छोड दिया है। सरकारी निवास छोडने से पहले खनाल ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को बुलाकर अन्तिम बार मंत्रिपरिषद की बैठक की। इस बैठक में अपने कार्यकाल की समीक्षा करते हुए सहयोग के लिए सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया था।
इसी तरह निर्वतमान प्रधानमंत्री खनाल ने आज ही सरकरी आवास छोडने से पहले चारों सुरक्षा अंगों के प्रमुखों को बुलाकर उन्हें भी धन्यवाद दिया था। सबसे विदाई भेंट के बाद खनाल बालुवाटार छोडकर अपने निजी निवास चले गए।
from nepalki khabar