धनुषा के ढल्केवर में बस दुर्घटना में दाे की माैत उन्नीस घायल
धनुषा
पूर्व पश्चिम महेन्द्र राजमार्ग अन्तर्गत धनुषा के ढल्केवर में आज सुबह बस और ट्रक में टक्कर हाेने से दाे लाेगाें की माैत हाे गईहै । १९ व्यक्ति घायल हैं। पूर्व से पश्चिम की ओर जा रही ना ५ ख ४९६ नम्बर की मकालु बस और बिपरित ओर से आ रही ना ६ ख ९४९६ नम्बर का ट्रक ढल्केवर के ट्राफिक प्रहरी कार्यालय के आगे दुर्घटनाग्रस्त हाे गई ।दुर्घटना में भारत मोतिहारी के २५ वर्षीय उदेश ठाकुर की घटनास्थल में ही मृत्यु हाे गई जबकि धनुषा के क्षीरेश्वरनाथ नगरपालिका के महेन्द्रनगर की शिवदेवी मण्डल का उपचार के लिए धरान ले जाने के क्रम में रासते में निधन हाेने की जानकारी प्रहरी ने दी है ।