सीके राउत द्वारा ‘अलग मधेश देश’ की मांग परित्याग, प्रधानमन्त्री ओली के साथ संयुक्त सम्बोधन
काठमांडू, ८ मार्च । नेपाल को अलग कर स्वतन्त्र मधेश देश निर्माण के लिए सक्रिय डा. सीके राउत अपनी अडान से पीछे हो गए हैं । उन्होंने स्वतन्त्र मधेश अभियान परित्याग किया है । समाचार को कहना है कि आज ही एक औपचारिक कार्यक्रम कर यह घोषणा होने जा रहा है । बताया गया है कि वह सार्वजनिक रुप में अखण्ड नेपाल को स्वीकार करेंगे ।
आज ही अपरान्ह १ बजे राष्ट्रीयसभा गृह में एक कार्यक्रम को आयोजन होने जा रहा है, जहाँ कर इसके बारे में घोषणा होने जा रहा है । कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली भी सहभागी होने जा रहे है । प्रधानमन्त्री ओली और डा. राउत के द्वारा कार्यक्रम को विशेष सम्बोधन होने जा रहा है । समाचार स्रोत के अनुसार राउत द्वारा संचालित अभियान आज से ही विघटन किया जाएगा ।
समाचार स्रोत का मानना है कि सरकार ने लम्बे समय से सीके राउत के साथ वार्ता किया था, उसी वार्ता के परिणाम अनुसार ऐसी घोषणा होने जा रही है । नेकपा निकट स्रोत का कहना है कि डा. राउत नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) प्रवेश के लिए भी तैयार हैं । लेकिन इसकी स्वतन्त्र पुष्टि नहीं हो पाई है ।
स्वराज्य र मेलमिलाप भावी नेपालको आधार हो।