Thu. Mar 28th, 2024

आज से चिकित्सकों का आन्दोलन शुरु, अस्पताल की सेवा प्रभावित

काठमांडू, ६ अप्रिल । आज से देशभर के सरकारी चिकित्सकों ने आन्दोलन शुरु किया है । कर्मचारी समायोजन संबंधी विषयों में असन्तुष्ट व्यक्त करते हुए चिकित्सकों ने आन्दोलन शुरु किया है । प्रधानमन्त्री द्वारा की गई प्रतिबद्धता और सरकार के साथ की गई सहमति के विपरित समायोजन सूची प्रकाशित होने के कारण चिकित्सकों ने आन्दोलन शुरु किया है । आकस्मिक सेवा के अलवा बांकी सम्पूर्ण सेवा बंद करते हुए आन्दोलन शुरु होने के कारण अस्पतालों में सेवा प्रभावित हो गई है ।
सरकारी चिकित्सा संघ (गोदान) ने निर्णय किया है कि शुक्रबार से सेवा बष्हिकार की गई है । संघ द्वारा शुरु इस आन्दोलन में नेपाल चिकित्सा संघ ने भी साथ दिया है । संघ ने मांग किया है कि डाक्टरों की दरबंदी संघ अन्तर्गत रहना चाहिए और आवश्यकता के अनुसार प्रदेश और स्थानीय तहों में परिचित करनी चाहिए । आन्दोलनरत चिकित्सकों ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगी, नहीं तो चिकित्सक सामूहिक इस्तिफा के लिए भी तैयार हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: