अमेरिकी दूतावास व्दारा सडक विस्तार मे अवरोध, एक अर्व का दाबी ।
नेपाल सरकार व्दारा की जारही सडक विस्तार कार्यक्रम को अमेरिकी दूतावास ने सहयोग नही करने का निर्णय किया है । एक ओर जहाँ सडक विस्तार योजना को जनता व्दारा चौतर्फी सहयोग किया जारहा है वहीं अमेरिकी दूतावास ने अपनी सीमा दीवार को केवल गीराने के लिये ४४ करोड रुप्ये का माँग किया है । इसके अलावा तीन मीटर जमिन का पिछे हटने लिये और दीवार फीर से बनाने के लिये अलग से पैसा माँग किया है । कुलमिलाकर एक अर्व रुप्या क्षतिपुर्ति देनेपर दूतावास दीवार पीछे लेजाने पर अपनी स्विकृती देसकता है ।इसकी जानकारी नेपाल सरकार को देदी गयी है । लाजिम्पाट से बाँसबारी तक सडक को विस्तार करने के क्रम मे कई दूतावास का दीवार परता है जिसको तोडने की जरुरत है ।इसके लिये नेपाल सरकार ने सभी दूतावास को सहयोग के लिये पत्राचार किया था ।