सहकारी संस्थाओं का ब्याजदर कस रही सरकार
२६ अप्रैल, काठमांडू । सरकार ने पहली बार सहकारी संस्थाओं के ब्याजदर को नियमन करने का प्रयास किया है । इसके लिये सन्दर्भ है ब्यादर निर्धारण करना । सहकारी ऐन और नियमावली के व्यवस्था अनुसार राष्ट्रिय सहकारी विभाग ने सन्दर्भ ब्याजदर निर्धारण करने के लिये गृहकार्य शुरु किया है ।
फिलहाल सहकारी में भी अत्यधिक रुप में ब्याज वसूल किया जा रहा है । कहीं कहीं पर तो सहकारी ने चक्रीय ब्याज दर कायम कर सेयर सदस्य से ही उच्च ब्याज ले रहा है । रजिष्ट्रार डा. टोकराज पाण्डे ने जानकारी दिया कि इस व्यवस्था को अन्त करने लिये अब विभाग ही सन्दर्भ ब्याज दर निधाृरण करेगी । उन्होंने बताया कि आधार ब्याज दर निर्धारण के लिये विभाग ने प्रक्रिया शुरु कर दी है और एक सप्ताह के अन्दर इसका निर्णय हो जायेगा ।
