जनकपुर मे महावाणिज्य दुत आशुतोष अग्रवाल का सम्मान ।
जनकपुर। भारतीय महावाणिज्य दुतावास विरगञ्ज के महावाणिज्य दुत आशुतोष अग्रवाल को शुक्रवार को एक भ्वय समारोह मे सम्मान किया गया। मिथिला इन्स्टिच्यूट अफ टेक्नोलोजी मिट क्याम्पस व्दारा आयोजित कार्यक्रम मे महावाणिज्यदुत अग्रवाल किसी कारण वस नही आने पर यह पुरस्कार दुतावास के जसबिर सिहं ने ग्रहण किया ।समारोह मे जसबिर सिहं को भी मैथिली पाग, दोसल्ला ओढाकर सम्मान किया गया । मिट क्याम्पस के प्राङ्गण मे आयोजित यह समारोह मे महावाणिज्य दुतावास के जसबिर सिंह ने नेपाल भारत के सम्बन्ध पर बताते हुए कहा कि नेपाल और भारत की जनता का हृदय कोर्इ नही तोड सकता है । उन्होने यह भी कहा कि भारत सरकार नेपाल के शिक्षा क्षेत्र मे लगानी करते आया है और यह जारी रखेगा । मिट क्याम्पस के अध्यक्ष विनोद साह की अध्यक्षता मे समपन्न समारोह मे क्याम्पस के प्राचार्य मनोज साह ने कहाँ कि भारत सरकार ने मिट क्याम्पस को दिया गया सहयोग से अच्छे से अच्छे काम करने वालो का मनोवल बढाने का काम किया है । अच्छा शिक्षा देने के लिए यह सहयोग हमे और प्रेरित करेगा ।