रोजाना कहीं मिलावट वाला दूध तो नहीं पीते आप, ऐसे करें मिलावटी दूध की पहचान

रोजाना दूध पीना अधिकतर लोगों की आदत में शामिल है। ये आदत तो अच्छी है लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि जिस चीज को आप अपनी सेहत बनाने के लिए चाव से पी रहे हैं, उसे खरीदते कहां से हैं। साथ ही, दूध पीने से पहले दो बार सोचिए कि कहीं आप जो दूध पी रहे हैं, उसमें मिलावट तो नहीं है। मिलावट में कुछ भी हो सकता है, डिटर्जेंट भी। तो आपके लिए ये जानना बहुत आवश्यक है कि दूध में हुई मिलावट को कैसे पहचाने?
कई बार डेयरी प्लांटों में छापेमारी के दौरान पाया गया है कि दूध में डिटर्जेंट और यूरिया जैसे रासायनिक पदार्थ मिलाए जा रहे हैं। आप भले ही दूध को पोषण के लिए पी रहे हो लेकिन दूध कि मिलावट कहीं सेहत को बिगाड़ ना दे इसलिए मिलावट की पहचान करना बेहतर है।
एेसे करें दूध में डिटर्जेंट की पहचान
-5 से 10 ml दूध और उतनी ही मात्रा में पानी लें।
-उसे अच्छी तरह से मिलाएं।
-अगर दूध में डिटर्जेंट मिलाया गया होगा, तो उसमें घना झाग दिखेगा।
-अगर दूध में डिटर्जेंट की मिलावट नहीं होगी, तो झाग की एक पतली सी परत दिखेगी।
एेसे करें दूध में स्टार्च की पहचान
-2-3 ml दूध के सैंपल में 2-3 ड्रॉप टिंक्चर आयोडिन की डालें।
-अगर दूध नीले रंग का दिखता है, तो उसमें स्टार्च मौजूद है।