Tue. Sep 10th, 2024
जनकपुर। शान्ति वार्ता मे रहे मधेश मुक्ति टाइगर्स (जनतान्त्रिक) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन जनकपुर मे  होने जारहा है। आश्विन २३ गते से होने वाले सम्मेलन मे तरार्इ के १९ जिला के १० हजार से अधिक कार्यकर्ता सहभागी होने की जानकारी मधेश मुक्तिटाइगर्स (जनतान्त्रिक) के अध्यक्ष रामलोचन ठाकुर उफ (स्वामी जी) दी है । सम्मेलन मे स्थानीय राजनीतिकर्मी और भारतीय राजनीतिकर्मी को भी आमन्त्रित किया गया है । पत्रकार सम्मेलन मे टाइगर्स के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री स्वामी ने कहा कि वि.सं. २०६५ साल मे नेपाल सरकार से वार्ता हुर्इ थी, लेकिन सरकार व्दारा हमारी माँगे स्वीकार नही करने के कारण अभी हतियार नही बुझाया गया है । हम हतियार सहित व्यक्ति को भी बुझाना चाहते हैं लेकिन सरकार को ये पसन्द नही है ।उन्होने कहा का वि.सं. २०५४  से भूमिगत होकर वे मधेश के हित एवं मधेशी के अधिकार के लिए लडते आ रहे है लेकिन खसवादी शासक आनन फानन मे लगाकर अधिकार देने से वञ्चित करते आ रहा है इस लिए अब वे अहिंसक शान्तिपूर्ण आन्दोलन करेगे । इसके लिए वे दल के रुप मे वि.स. २०६९ श्रावन १६ गते पार्टी दर्ता करा चुके है जिसका दर्ता नं. ५९९ है । पत्रकार के जिज्ञासा मे अध्यक्ष स्वामी ने कहा कि मधेश के सभी भूमिगत को हम एकिकरण करने का भी प्रयास कर है । लेकिन किछु ऐसे भी दल है जो हम लोगो को बदनाम करने का काम कर रही है । ‘सम्पूर्ण मुक्तिर्कमी तरार्इ मधेशवादी एक हो ! मधेश का पुनरसंरचना करने का अधिकार मधेशीयों का है !’ नारा के साथ करने जा रहे प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोला मुखिया (मंगल पाण्डे), महासचिव डा. पुष्पजराय चमन सहित कइ नेता सम्बोधन करेगें । टाइगर्स का राष्टि्रय सममेलन जनकपुर के पुराने बस पार्क मे किया जाएगा । सम्मेलन २३, २४ और २५ तक चलेगा । कैलास दास।
यह भी पढें   जानिए जितिया व्रत की तिथि एवं शुभ मुहुर्त





About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: