जनकपुर के मानव अधिकारवादी अन्दोलित
जनकपुरधाम । जनकपुर के मानव अधिकारवादी बुधवार से आन्दोलन मे उतरे है । मानव अधिकार रक्षक संजाल धनुषा के नेतृत्व मे राष्ट्रीय
मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय मार्फत प्रमुख आयुक्त को ज्ञापन पत्र बुझाकर उसी कार्यालय मे धर्ना मे बैठे थे ।राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संयोजकत्व मे राजधानी मे हुआ मानव अधिकार रक्षक दो दिवसीय राष्टि्रय सम्मेलन मे जनकपुर के मानव अधिकारवादी विजय दत्त को दुर्व्र्यवहार किया गया था । जनकपुर के मानव अधिकार सम्बन्धी अपनी बात रख रहे अधिकारवादी दत्त को कुछ कर्मचारीयों ने बैठक मे ही दूव्र्यवहार किया था । सञ्जाल धनुषा ने दुव्र्यवहार करने वाले कर्मचारीयों को कडा कारवार्इ करने की माँग करते हुए आन्दोलन मे उतरे है । सञ्जाल ने चेतावनी दी है कि दूर्व्र्यवहार करने वाले कर्मचारी पर कारवार्इ नही हुर्इ तो जनकपुर से लेकर काठमाडू तक आन्दोलन करेगे । इधर मधेश केन्द्रीत काम कर रही थर्ड एलाइन्स के अध्यक्ष दीपेन्द्र झा ने राष्ट्रीय सम्मेलन के नाम देने के वाद भी मधेशी रक्षकों की सहभागिता न्यून होने वावजुद मधेश के मुदो उपर बहस नही होने पर दु:ख व्यक्त कीया है ।सम्मेलन मे धनुषा से भुमिजा मानव अधिकार संजाल के अध्यक्ष विजय दत्त, सप्तरी से आभासेतु सिंह, सर्लाही से अनिल झा कपलिवस्तु से रवि ठाकुर और सिरहा से सुनिल साह की सहभागिता थी ।कैलास दास।
भुमिजा मानव अधिकार संजाल के अध्यक्ष विजय दत्त,