भरतपुर क्यान्सर अस्पताल अध्यक्ष विहीन
१४ जुलाई, काठमांडू । बिपी कोइराला मेमोरियल क्यान्सर अस्पताल भरतपुर में गत आश्विन ३ गते से रिक्त अध्यक्ष के पद में अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाया है । अध्यक्ष अभाव के कारण एशिया का ही सर्वोत्कृष्ट अस्पताल के रुप में विकास कर रहे अस्पताल के व्यवस्था और विकास में बाधा हो रहा है । डा प्रकाशचन्द्र न्यौपाने ने कहा कि स्वास्थ्यमन्त्री के प्रस्ताव में मन्त्रीवेपरिषद द्वारा अध्यक्ष नियुक्ति करने का प्रावधान है । परन्तु सरकार इस विषय पर ध्यान नहीं दे रही है ।
अस्पताल का कार्यकारी निर्देशक डा विजयचन्द्र आचार्य के अनुसार एम डि कर क्यान्सर अस्पताल में १५ वर्ष तथा बाह्य अस्पताल में २० वर्ष काम का अनुभव वाले व्यक्ति को ही अध्यक्ष के लिये योग्य माना गया है । जो अस्पताल के नियमावली मे उल्लेख है । इन सभी योग्यता वाले व्यक्ति कम होने के कारण भी अध्यक्ष नियुक्ति में देर हो रही है । आचार्य ने बताया कि अभी सभी निर्णय संचालक समिति के बैठक द्वारा करते आ रहे हैं ।