१६ लाख भारतीय रुपया बरामद
काठमांडू । नेपाल में प्रतिबन्धित एक हजार और पाँच सौ के भारतीय रुपये के साथ रामबहादुर बराइली को नेपाल प्रहरी ने गिरफ्तार किया है । सीमा सुरक्षा बल भद्रपुर के अनुसार हजार और पाँच सौ के १६ लाख रुपये के साथ इलाम पशुपति नगर के बराइली को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार के बाद अनुसन्धान के लिए बराइली को काठमांडू स्थित राजस्व अनुसन्धान विभाग लाया गया है ।
Loading...