Thu. Mar 28th, 2024

कांग्रेस में महाधिवेशन विवादः एक साल कार्यकाल थप करने की तैयारी

काठमांडू, २८ जुलाई । नेपाली कांग्रेस में पार्टी महाधिवेशन संबंधी विवाद चरम अवस्था में है, जिसके चलते निर्धारित समय में महाधिवेशन होने की सम्भावना नहीं है । आज प्रकाशित कान्तिपुर दैनिक के अनुसार सभी शीर्ष नेता एक साल कार्यकाल थप करने के लिए तैयार हो गए है ।
विधान में उल्लेख अतिरिक्त सुविधा प्रयोग नहीं किया जाएगा तो आगामी फाल्गुन महीना के भीतर नेपाली कांग्रेस को १४वें महाधिवेशन करना चाहिए, लेकिन ८ महीनों में महाधिवेशन होने की सम्भावना नहीं है । इसीलिए सभी शीर्ष नेता एक साल कार्यकाल थप करने की तैयारी में लगे हैं ।
पार्टी सभापति शेरबहादुर के साथ–साथ वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल, कृष्णप्रसाद सिटौला सहित के असन्तुष्ट समूह भी कार्यकाल थप करने के लिए राजी हो गए हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: