Thu. Mar 28th, 2024

नेपाल भारत महिला मैत्री समाज द्वारा राहत वितरण, फोटो सहित

नेपाल भारत महिला मैत्री समाज के तर्फ से प्रदेश नं. २ के सर्लाही जिल्ला मे बाढ पिडीतोको राहत मुहैया कराया गया है । सर्लाही के बसबरिया, रामनगर और कौडेना गाउँपालिका के बिभिन्न ६ वार्ड मे चार सय परिवार मे त्रिपाल और ‘मस्कियूटो नेट’ बितरण किया गया । संस्था के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधी सभा सदस्य चन्दा चौधरी स्वं राहत सामग्री ले कर पहुँची थी । उन के द्वारा सर्लाही जिल्ले मे आई बाढ के कारण प्रभावित क्षेत्रो का अनुगमन भी किया गया और वास्तविक पिडीतो को सहयोग प्रदान किया । गृह जिल्ला पहुँची सांसद चौधरी का मानना है की बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे आवश्यक राहत सामग्री अभीतक नही पहुँच पाया है ।
स्थानिय, प्रदेश एवं संघिय सरकार के द्वारा बाढ पिडीतो का दर्द यथासिघ्र संबोधन कर्ना चाहिए ।
राहत बितरण जुलाई २५,२६ और २७ को बितरण किया गया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: