वन मन्त्री झा ने कार्यालय प्रमुख विद्यानाथ झा को जूता से पिटने कि धमकी दी ।
वन मन्त्री यदुवंश झा ने जिल्ला वन कार्यालय महोत्तरी के प्रमुख विद्यानाथ झा को जूते दिखाते हुये धमकी देने के साथ दुर्व्यवहार किया गया है ।
मंत्री महोदय ने बुधवार सुबह को कार्यालय प्रमुख झा को गाली देते हुये जूता से पीटने की धमकी दी ।कार्यालय प्रमुख झा का कसुर यह था कि उनहोने मन्त्री के रिश्तेदारों को खंसी तथा बकरियों को ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नही कराया था ।
मंत्री झा अपने बेटे और पोते के साथ जैसे ही कार्यालय पहुंचे तो प्रमुख झा ने उन्हे फूलों के हार से स्वागत किया था लेकिन जल्द ही मंत्री झा ने कार्यालय में प्रवेश किया और वे प्रमुख झा पर वरस परे उनहोने कहा कि “तुम एक बदमाश और एक अयोग्य व्यक्ति हो तुम्हे जूते से पिटाई की जानी चहिये।
कार्यालय प्रमुख झा ने कहा कि छुट्टियों के दौरान सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करने के सरकारी निर्देशन अनुसार हि वाहन का इस्तेमाल नही किया गया है ।
प्रमुख झा के अनुसार मंत्री महोदय के साले के बेटा ने वाहन के लिए मंगलवार को मांग किया था ।
मंत्री झा बुधवार ११ बजे कार्यालय पहुंच गये थे जहाँ कार्यलय प्रमुख झा कार्यालय खोलकर मंत्री का स्वागत करने के लिये इंतज़ार कर रहे थे हालांकि बुधबार दशैं की छुट्टी थी । लेकिन मामला उल्टा पडा।