भीडियो कन्फ्रेन्स से मन्त्रिपरिषद् बैठक रखना गलतः नेता भीम रावल
काठमांडू, २९ अगस्त । सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के नेता तथा पूर्व गृहमन्त्री भीम रावल ने कहा है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने सिंगापुर से भीडियो कन्फ्रेन्स से मन्त्रिपरिषद् बैठक संचालन करना गलत है । उनका कहना है कि यह कानूनी और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गलत है ।
नेकपा सुदूरपश्चिम प्रदेश द्वारा बुधबार आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधन करते हुए नेता रावल ने कहा कि प्रधानमन्त्री खूद ने उप–प्रधानमन्त्री एवं रक्षा मन्त्री ईश्वर पोखरेल को कार्यवाहक प्रधानमन्त्री की जिम्मेदारी दिया है, ऐसी अवस्था में विदेश में जा कर भीडियो कन्फ्रेन्स से मन्त्रिपरिषद् आह्वान करना विवादास्पद है, जो नहीं होना चाहिए था । उन्होंने आगे कहा– ‘देश की सुरक्षा और गोपनियता के लिए भीडियो कन्फ्रेन्स उपर्युक्त नहीं है । हां, हम लोग आधुनिक युग में प्रवेश किए है, इसक मतलव अन्य पक्ष में अनदेखा करनी चाहिए, ऐसा नहीं है ।’ नेता रावल ने प्रश्न किया कि अगर कल प्रदेश और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी विदेशों में जाकर इसी तरह का हरकत करेंगे तो क्या होगा ?
