कांग्रेस में गुटगत राजनीति हावी हैः सभापति देउवा
३० सितम्बर, काठमांडू । प्रमुख प्रतिपक्ष दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि कांग्रेस के भीतर गुटगत राजनीति हाबी है । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के अन्दर शीर्ष नेताओं द्वारा आपस में एक दूसरे को गुटगत राजनीति करने का आरोप लगाना भी कम नहीं हुआ है ।
नेपाल शिक्षक संघ काभ्रे द्वारा आयोजित शुभकामना आदान–प्रदान तथा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में सभापति देउवा ने कहा यह बात कहा है । उन्होंने कहा कि जनता सबसे बडी शक्ति होती है । उन्होंने अपने कार्यकर्ता से आग्रह करते हुये कहा कि उनके सुख दुख में हमेशा साथ दें । प्रतिपक्ष के भूमिका में भी कांग्रेस कमजोर बनता जा रहा है । कांग्रेस केन्द्र से गांव तह तक गुट उपगुट में विभाजित होकर आंतरिक द्वन्द में फंस चुका है ।
केन्द्र का शीर्ष नेता से लेकर गांव का साधारण कार्यकर्ता तक यही बोल रहे हैं कि जब तक कांग्रेस आंतरिक गुट उपगुट त्यागकर एक सूत्र में नहीं बंधेगा तब गंवाया हुआ प्रतिष्ठा वापस नहीं ला सकता है ।