चीन के बढते प्रभाव के साथ ही तिब्बती शरणार्थियाें पर निगरानी बढी

नेपाल में चीन के बढते प्रभाव के साथ ही शरणार्थी की गतिविधि के उपर भी सरकार द्वारा निगरानी बढाए जाने की बात एक अमेरिकी अधिकारी ने कही है ।
दक्षिण तथा मध्ये एसिया ब्युरो की कार्यवाहक सहायक विदेशमन्त्री एलिस डब्लु वेल्स ने मंगलबार अमेरिकी संसद् के एसिया तथा प्रशान्त क्षेत्र देखने वाली परराष्ट्र मामिला उपसमिति में उक्त बातें कही ।
उन्हाेंने कहा कि ‘नेपाल में चीनी प्रभाव बढने के साथ ही तिब्बत के निर्वासित धार्मिक नेता दलाई लामा का जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम नही करने दिया गया साथ ही तिब्बती समुदाय की गतिविधि पर सरकारी पक्ष से निगरानी बढाई गई है,’ ।
समाचार आज के नागरिक दैनिक में है ।