Thu. Mar 28th, 2024

उपेन्द्र का प्रस्ताव रोकने पर मसाल ने प्रधानमन्त्री को दिया धन्यवाद

२५ दिसम्बर, काठमांडू । नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (मसाल) ने सराहना करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) का अध्यक्ष उपेन्द्र यादव को संविधान संशोधन सम्बन्धी प्रस्ताव रोककर प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने उपयुक्त निर्णय लिया है ।
यादव द्वारा इससे पहले के मन्त्रिपरिषद् बैठक में संविधान संशोधन प्रस्ताव रखने पर प्रधानमन्त्री ओली ने उसे रोका था । प्रधानमन्त्री द्वारा प्रस्ताव रोके जाने के बाद यादव के साथ साथ समाजवादी पार्टी के मन्त्री ने राजीनामा देकर सरकार से बाहर निकले थे । इसी के साथ ही मसाल ने विज्ञप्ति द्वारा प्रधानमन्त्री को धन्यवाद दिया है ।
मसाल का महामन्त्री मोहनविक्रम सिंह द्वारा हस्तक्षरित विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘यादव के प्रसताव को मन्त्रीमण्डल में प्रधानमन्त्री द्वारा अस्वीकार किया गया जिसके लिये प्रधानमन्त्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं ।
मसाल ने राष्ट्रिय जनता पार्टी (राजपा) का संविधन संशोधन सम्बन्धी प्रस्ताव को भी अस्वीकार किया जाने का आशा व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: