कांग्रेस और राप्रपा के साथ सहकार्य हो सकता हैः डा. भट्टराई

काठमांडू, २६ दिसम्बर । समाजवादी पार्टी नेपाल के संघीय परिषद् अध्यक्ष डा. बाबुराम भट्टराई ने कहा है कि प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस और राप्रपा के साथ राजनीतिक मुद्दा के आधार में पार्टी सहकार्य कर सकती है । सरकार को दी गई समर्थन वापस करने के लिए आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । उनका कहना है कि प्रतिपक्षी दल के साथ विचार और राजनीतिक मुद्दा के आधार सहकार्य हो सकता है ।
अध्यक्ष डा. भट्टराई ने कहा– ‘प्रतिपक्षी होने के कारण विचार और मुद्दा के आधार में आपस में मिलना ही चाहिए, प्रतिपक्षी दलों का यह धर्म भी है । इसीलिए प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस और राप्रपा के साथ सहकार्य हो सकता है ।’ उन्होंने यह भी कहा कि सभामुख चयन प्रक्रिया में समाजवादी पार्टी को कोई भी इन्ट्रेस्ट नहीं है ।