Fri. Mar 29th, 2024

भारत द्वारा श्री महादेव मस्त चतुर्देव क्याम्पस मुगु के प्रशासनिक तथा शैक्षिक भवन का निर्माण

काठमान्डू



नेपाल–भारत मैत्री विकास सहकार्य कार्यक्रम अन्तर्गत ने.रु ३५.११मिलियन लागत में निर्माण किए गए  मुगु जिला के रातापानी में अवस्थित श्री महादेव मस्त चतुर्देव क्याम्पस के प्रशासनिक तथा शैक्षिक भवन का औपचारिक उद्घाटन गाउँविकास परिषद्, विद्यालय व्यवस्थापन समिति ‍और काठमाडौं स्थित भारतीय राजदूतावास के प्रतिनिधियों द्धारा आज भिडियो कन्फरेन्स द्वारा किया गया ।
सन् २००७ में स्थापना हुए  इस क्याम्पस समुदाय का स्वामित्व का शैक्षिक संस्थान है ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(युजिसी) से स्वीकृति प्राप्त यह क्याम्पस त्रिभुवन विश्वविद्यालय के साथ आबद्ध है  । क्याम्पस द्वारा चार वर्षे स्नातकतह का पठनपाठन किया गया है । हुम्ला और बाजुरा लगायत २४ से अधिक गाविस के विद्यार्थी यहाँ अध्ययनरत हैं ।



About Author

यह भी पढें   निजी विद्यालय का नाम नेपाली में रखने का निर्देशन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: