मधेश की बेटी ने किया नेपाल का नाम राैशन, डाक्टर रश्मि शाह नासा द्वारा सम्मानित
डाक्टर रश्मी शाह काे अमेरिकी अन्तरिक्ष संस्था नासा से सम्मानित किया गया है । नासा ने उन्हें अर्ली करिअर पब्लिक अचिभमेन्ट मेडल से सम्मानित किया है ।
नेपाल के धनुषा जिला की रश्मि शाह नासा के जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी में रिसर्च टेक्नोलोजिस्ट के रुप में कार्यरत हैं । सन् २०१४ में पर्डयु विश्वविद्यालय से एरोनोटिक्स और एस्ट्रोनोटिक्स में पीएचडी करने के बाद से ही शाह नासा में कार्यरत है ।नासा के किसी भी कर्मचारी द्वारा नासा में आवद्ध हाेने के पहले १० बर्ष में नासा के मिशन के लिए असमान्य तथा अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया जाता है । शाह ने नासा में आवद्ध हाेने के ५ बर्ष में ही अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसके लिए उन्हें यह अवार्ड प्राप्त दिया गया है।
शाह ने मिट्टी के मोस्चर मापन, आद्रभूमि, हिम की गहिराई और समुन्द्री सतह के गुण के मापन के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है । नेपाल की मधेसी महिला द्वारा अमेरिका में यह उपलब्धि हासिल करना सम्पूर्ण नेपाल के लिए गाैरव का विषय है ।
Many many congratulations Shah ji
Many many congratulations shah ji
well-to-do
Good news all Nepali is proud to shaha good luck
नेपाल की बेटी है
मधेश की बेटी ! यह क्या बात हुई