पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सुशासन एवं राम राज्य विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
पटना 9 अगस्त । राजनीति विज्ञान एवं आई क्यु ए सी के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सुशासन एवं राम राज्य विषयक संगोष्ठी में देश विदेश के विद्वानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रो ध्रुव कुमार सिंह,डॉ संतोष कुमार,डॉ इंद्रजीत प्रसाद रॉय, डी एस पी एम यू रांची के उप कुलपति टी के शांडिल्य, पी पी यू पटना के उप कुलपति आर के सिंह , त्रिभुवन विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग नेपाल से डॉ श्वेता दीप्ति की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
रामायण के परिप्रेक्ष्य में नीति कानून एवं न्यायिक प्रक्रिया के वैश्विक परिदृश्य में प्रभाव पर विद्वानों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत उद्बोधन राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ रचना चिन्मयी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रोफेसर डॉ पूर्णिमा ने किया
