म्यांमार में रविवार को 39 प्रदर्शनकारी की मौत, चीनी कम्पनी में आगजनी
सैन्य तख्तापलट के बाद से ही प्रदर्शन देख रहे म्यांमार में रविवार को कम से कम 39 लोगों के मारे जाने की खबर है। एक अधिवक्ता समूह ने कहा कि म्यांमार के मुख्य शहर उपनगर में गरीबों के तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनकारियों ने चीनी-वित्तपोषित कारखानों को तबाह कर दिया था। इस दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम 22 को मार डाला। जबकि अन्य स्थानों पर एक व अन्य 16 प्रदर्शनकारी मारे गए।
असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स ने कहा, साथ ही एक पुलिसकर्मी, जो कि चुने हुए नेता आंग सान सू की के खिलाफ 1 फरवरी तख्तापलट के बाद से इसे सबसे बड़ा खूनखराबा बना रहा है।
खबर के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने यंगून के हलिंग थारयार इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलाईं, वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भी लाठियों और चाकू का इस्तेमाल किया। सैन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में मार्शल लॉ की घोषणा कर दी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि चीन, सेना को समर्थन दे रहा है।
एक फरवरी को म्यांमार की सेना ने देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद सत्ता अपने हाथ में ले ली थी।