Mon. Jan 13th, 2025

सृजनशिल पत्रकारिता पुरस्कार २०७९’ और ‘हरि जमुना स्वतन्त्र पत्रकारिता पुरस्कार’ प्रदान

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला में स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके शाखाद्वारा रेडियो कृष्णसार एफ.एम. के दो पत्रकार को ‘सृजनशिल पत्रकारिता पुरस्कार २०७९’ और ‘हरि जमुना स्वतन्त्र पत्रकारिता पुरस्कार’ से असोज ११ गते मंगलवार को एक कार्यक्रम के बीच सम्मान किया गया है ।

शिक्षक तथा समाजसेवी माधवी शाह ने स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके शाखा मार्फत अपने स्वर्गीय माता पिता के नाम से स्थापना की हरि जमुना स्मृित अक्षय कोष मार्फत वह पुरस्कार प्रदान किया गया है । बाँके जिला के नेपालगन्ज में रहा रेडियो कृष्णसार एफ.एम.समाचार शाखा के रामप्रसाद आचार्य को ‘हरि जमुना स्वतन्त्र पत्रकारिता पुरस्कार’ और निशुजोशी (अमृता जोशी) को ‘सृजनशिल पत्रकारिता पुरस्कार २०७९’सहित दोनो पत्रकारों को ५ हजार १ सौ ५१ रुपैया और प्रमाण–पत्र प्रदान करके सम्मान किया गया है ।

स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाके शाखा ने इसी तरह हरेक वर्ष पुरस्कार प्रदान करते आ रहा है उसी पुरस्कार इस वर्ष भी रेडियो कृष्णसार एफ.एम.के पत्रकार को प्रदान किया गया है ।

यह भी पढें   अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के साल गिरह पर जानकी मंदिर में सबा लाख दीप प्रज्ज्वलित

स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके शाखा के आयोजन में रेडियो कृष्णसार एफ.एम. समाचार शाखाका राम प्रसाद आचार्य को ‘हरि जमुना स्वतन्त्र पत्रकारिता पुरस्कार’ और निशुजोशी (अमृता जोशी) को ‘सृजनशिल पत्रकारिता पुरस्कार २०७९’ पुरस्कार अक्षयकोष की संस्थापक माधवी शाह ने पुरस्कृत पत्रकार द्वय को खादा ओढाकर, स्वतन्त्र पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद बास्तोला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गौतम, बास के कार्यकारी निर्देशक तथा स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाके शाखा के अध्यक्ष नमस्कार शाह, बास के सल्लाहकार तथा वरिष्ठ पत्रकार पुर्णलाल चुके लगायत लोगों ने नगद राशी रु. ५ हजार १ सय ५१ रुपैया सहित सम्मान– पत्र और दोसल्ला ओढाकर सम्मातिन किया ।

स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके के सदस्य हेमराज भट्टद्वारा सञ्चालित वह पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम में बोलते हुये कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि तथा स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद बास्तोला ने स्वतन्त्र पत्रकारों ने महाभारत में नारद मुनि ने भगवान राम और रावण से किया काम जैसे किसी के और न विपक्ष लेकर सत्य तथ्य खबर आदान प्रदान किया था बताया । पत्रकारिता क्षेत्र में भाषागत शुद्धाशुद्धि में बहुत गलती रही है बताते हुये भाषागत शुद्धता प्रति पत्रकारों को विशेष ख्याल रखना जरुरी है कृष्ण प्रसाद बास्तोला का कहना था ।

यह भी पढें   आज का पंचांग:nआज 12 जनवरी 2025 रविवार शुभसंवत् 2081

इसी तरह वह कार्यक्रम में स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गौतम ने कोइृ भी राजनीतिक दल की गुलामी न बनकर स्वतन्त्र और निष्पक्ष समाचार लिखना पत्रकारों की धर्म है बताया । वरिष्ठ पत्रकार पुर्णलाल चुके ने कहा अभी तक आज के समय में कोई भी निकाय में स्वतन्त्र ब्यक्ति पाना ही बडा मुस्किल रही है स्वतन्त्र पत्रकार संघ ने पत्रकारिता जगत में स्वतन्त्रता की आवश्यकता रही है सन्देश देते आई है बताते हुये पिछले समय स्वतन्त्र की माहोल बनते गई है बताया । स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके शाखा के अध्यक्ष नमस्कार शाह ने कहा हम लोग कोई भी संघ संगठन के बिरोधी नही है बताते हुये देर सबेर सभी पत्रकारों को स्वतन्त्र क ीओर आबद्ध होने के लिये बताया ।

यह भी पढें   विश्व पटल पर आपसे, बढ़ा देश का मान। युवा विवेकानंद है, भारत का अभिमान : डॉ सत्यवान सौरभ

वह कार्यक्रम में बास के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, नेपाल पत्रकार महासंघ बाँके के उपाध्यक्ष करुणा शाह, हरि जमुना स्मृति अक्षय कोष के सञ्चालक माधवी शाह, स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल पुर्व लम्बिनी प्रदेश के संयोजक रमेश सिटौला, सञ्चारिका समुह बाँके के अध्यक्ष रुपनी जिएम लगायत लोगों ने अपनी–अपनी बिचार रखा था ।

स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके के अध्यक्ष नमस्कार शाह के अध्यक्षता में सम्पन्न वह  कार्यक्रम में पुरस्कार की घोषणा स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके के उपाध्यक्ष मन भण्डारी ने किया था । स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल बाँके क कोषाध्यक्ष मुना बिष्ट ने स्वागत की थी ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: