Thu. Mar 28th, 2024

Camp 94 Seminar 11 Seminar 5 Camp  067नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल,चैत्र २२ गते ।
बर्दिया जिला के मगरागाडी गाबिस में आयोजित निःशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर  चैत्र २२ गते शनिवार को सम्पन्न हुआ है ।
ग्रामीण आर्थिक सामाजिक उत्थान केन्द्र बाँके द्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र द्वारा आयोजन किया गया शिविर में आठ सौ से अधिक विमारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया । शिविर में ४ महीने के बालक से लेकर ८९ वर्ष के वुद्धवृद्धा समेत स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क औषधि प्राप्त किया था ।
बर्दिया जिला के उत्तरी भेक में रहा मगरागाडी गाविस अन्तर्गत वार्ड नं.५, ६, ७, ८ और ९ के सिउनिया, औंरी, सोनपुर, हरनवा, सिमलघार गावँ के अधिकाँश थारु समुदाय के विरामी अधिक थे । वार्ड नं.८ रम्मापुर में रहा श्रीक जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सम्मन्न हुआ निःशुल्क शिविर में चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, ल्याव टेक्नीसियन के द्वारा खून की परीक्षण करके  निःशुल्क दवाई भी वितरण किया गया था ।
शिविर में आयोजक संस्था ने जिला जनस्वास्थ्य कार्यालय बाँके के न्यून सहयोग में भी करीब ४० हजार बराबर की दवाई वितरण किया गया आयोजक केन्द्र की कार्यक्रम संयोजक श्रीमती लता शर्मा यह जानकारी दी ।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती शर्मा ने दिया  जानकारी अनुसार शिविर में भेरी अंचल अस्पताल नेपालगन्ज के मेडिकल अफिसर डा. सन्तोष ठाकुर, नेपालगन्ज मेडिकल कलेज के डा. विप्लब कार्की और डा. प्रकाश बसेल ने स्वास्थ्य परीक्षण किया था इसी तरह ल्याव टेक्नीसियन आर. के. वर्मा ने  ७६ लोगों की खून जाँच करके खून की समूह परीक्षण भी निःशुल्क किया था ।
श्री जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रमन कुमार शर्मा के संयोजन में सम्पन्न शिविर में श्री जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष लोक बहादुर ओली, विद्यालय के प्राचार्य पतिराम थारु, शिक्षक तारा के.सी., लगायत लागों की सक्रिय सहयोग रही थी ।
इसी तरह  शिविर में स्वास्थ्यकर्मी कृष्ण प्रसाद  देवकोटा, केन्द्र की कार्यालय सहायक तारा केसी (सापकोटा), महेश श्रेष्ठ, सुनील कुमार वर्मा पत्रकार पवन जायसवाल लगायत लोगो ने सहयोग किया था ।
शिविर में सुवह से साम को ५ बजे तक सर्वसाधारण लागों की भीड लगी थी । शिविर मे विशेष कर के कमर दर्द, कान की समस्याएँ, महिलाएँ की पाठेघर सम्बन्धि समस्याएँ और सुफेद पानी आना, त्वचा सम्बन्धि समस्याएँ, आँख की समस्या, पेट की समस्याएँ लगायत विभिन्न समस्याएँ जैसे रोगों से पीडित लोगों कीे संख्या ज्यादा रही थी केन्द्र की कार्यक्रम संयोजक लता शर्मा ने जानकारी दी  ।
विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष लोक बहादुर ओली  और प्राचार्य पतिराम थारु ने २०३४ साल मे स्थापित आज तक भी किसी निकाय और संघसंस्थाएँ ने ऐसा निःशुल्क स्वास्थ्य शिवीर संचालन नही किया प्रतिक्रिया व्यक्त किया । हरेक वर्ष ऐसा कार्यक्रम की आयोजन किया जाय तो ग्रामीण जनता, विद्यार्थी औरर अभिभावकों भी लाभ मिलेगा ।
उल्लेखनीय है ग्रामीण आर्थिक सामाजिक उत्थान केन्द्र बाँकेद्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्रद्वारा हर तिसरा महीनें मे इस तरहका शिविर की आयोजन किया जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: