Thu. Mar 28th, 2024

भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी अगहन १२ गते जनकपुर आऐंगे

Modi 7कैलास दास,जनकपुर, आश्विन २१ गते ।  भारतीय प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी अगहन १२ गते को जनकपुर माता जानकी का दर्शन करने आऐगेंं । जनकपुर वृहत्तर क्षेत्र विकास परिषद ने यह जानकारी दी है ।  परिषद के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा है कि पर्यटन मन्त्रालय से भारतीय प्रम मोदी को जनकपुर भ्रमण का पत्र आ चुका है ।



उन्होेने यह भी कहा कि सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय प्रम मोदी काठमाण्डू में नवम्वर २६—२७ को समाप्त होने के वाद वे लुम्बनी और जनकपुर का दर्शन एवं भ्रमण करगें ।

पिछली बार अपने नेपाल भ्रमण में भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी ने यहाँ के संसद में भाषण करते हुए माँ जानकी और भगवान् बुद्ध की भूमि को नमन करने के लिए जनकपुर और लुम्बिनी जाने की घोषणा की थी ।

मोदी के भ्रमण को लेकर जनकपुर में भव्य तयारी की जा रही है । जानकी मन्दिर, राम मन्दिर सहित को श्रृगार पटार किया जा रहा है । भारतीय प्रम सैनिक विमान से जनकपुर आऐगें । भरी सुरक्षा की तैयारी भी हो रही है ।



About Author

यह भी पढें   तेली कल्याण समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: