Fri. Mar 29th, 2024

Tajiya 1नेपालगन्ज,पवन जायसवाल, कार्तिक २२ गते ।
इस्लामिक धर्मावलम्बीयो का तिसरा बडा पर्व मोर्हरम में  तजिया को मंगलवार कार्तिक १८ गते बिर्सजन ( दफन) किया गया ।
दश दिनों तक बिभिन्न धार्मिक कार्यक्रम करके मनाते आ रहे पर्व के अन्तिम दिन मंगलवार को इस्लामिक धर्मावलम्बीयों ने नेपालगन्ज नगर के बिभिन्न चौक, बाके जिला के बिभिन्न गाबिस के घर घर में रक्खा गया  तजिया को बाजा गाजा, लाठी, राड, तलवार की कला प्रर्दशन करते हुयें बिर्सजन किया गया।
नेपालगन्ज के फुल्टेक्रा, पुरैनी गाबिस स्थित नहरपुर्वा, राझा, परसपुर, नगर क्षेत्र लगायत बिभिन्न जगह में रक्खा गया तजिया को कर्बला में बिर्संजन (दफन) किया गया ।
इस्लाम धर्मावलम्बीयों और नेपाल में समय में ही संबिधान बने और देश में शान्ति आयें इस के लियें कामनाए भी किया गया था ।
बाके जिला के खास कारकादौं गाबिस के कारकादौं, लगदहवा, भुजई गाव, बसुदेवपुर गाबिस के सुर्जीगाव, फुटहा, मन्नीपुर, पुरैनी गाबिस, नेपालगन्ज के धम्बोझी, पुष्पलाल चौक, त्रिबेणीमोड, सदरलाइन गणेशपुर, सल्यानीबाग, घरवारीटोल, बेलासपुर, रामनगर, बिपीचौक लगायत बिभिन्न जगाह में रक्खा गया आलम, तजिया और बिलेट से छाती में काट्ते  माहतम करते हुयें अपने– अपने नजदीक में रहा कर्बला में जाकर  बिर्सजन किया ।
Tajiya 5इस मोर्हरम पर्वको हिन्दूधर्मावलम्बीयों ने भी बडा धूमधाम के ताजिया रक्खकर मनाते इसी तरह बाके, बर्दिया जैसे अन्य जगाह में भी मनाते है ।
Tajiya 3Yajiya Mahatam 1



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: