Sun. Oct 13th, 2024

जनता को केन्द्रबिन्दु में रखकर सेवा प्रवाह करने की निजामति दिवस पर जोड



नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । जनता मालिक और कर्मचारी सेवक रहें हैं इस लिये जनता को केन्द्र्र विन्दू में रखकर सेवा प्रवाह गर्नु करने के लिये निजामती सेवा में रहे उच्च पदस्थ कर्मचारियों ने आयोजित एक कार्यक्रम में बताया ।

वा लोगों की अनुसार अभी आम नेपाली जनता में निजामती सेवा की छवि अच्छी नही हो पायी है । इस के लिये हम सभी लोग समय पर ही सोंचना जरुरी है । 

 प्रत्येक वर्ष जैसै इस वर्ष भी बाँके जिला में निजमती सेवा दिवस विविध कार्यक्रमों की साथ मनाने क्रम में सहभागी अतिथियों ने अपनी मन्तव्य की क्रम में व्यक्त की है । 

जिला प्रशासन कार्यालय बाँके की आयोजन में और विभिन्न संघ संस्थाएँ की  समन्वय में सम्पन्न वह कार्यक्रम में मन्तव्य व्यक्त करने क्रम में प्रमुख अतिथि, अतिथि लगायत के वक्ताओं ने नेपाल में बि.सं.२००७ साल की परिवर्तन के बाद बि.सं.२०१३ साल में तत्कालीन प्रधानमन्त्री टंकप्रसाद आचार्य ने निजामती सेवा ऐन तथा नियमावली जारी करके व्यवस्थित रुप में निजामती सेवा की जग रखने की काम किया बताते हुये अभी आकर आम जनता में निजामती सेवा की छवि उतना अच्छा नही हो पायी है । इय के लिये हम सभी लोगों को समय पर ही सोंचना जरुरी है । जनता मालिक और कर्मचारियों सेवक होने के बाद जनता को  केन्द्र्र विन्दू में रखक सेवा प्रवाह करने के लिये बताया । 

बाँके जिला के प्रमुख जिला अधिकारी खगेन्द्र प्रसाद रिजाल के अध्यक्षता में सम्पन्न निजमती सेवा दिवस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बाँके जिला अदालत के न्यायाधीश भिष्मराज प्रसाई रहे थे । 

यह भी पढें   दशमी के दो दिनों में ६३ हजार २४२ लोगों ने हवाई यात्रा की

वह कार्यक्रम में बाँके स्थित ट्रेड युनियन के पदाधिकारियोंने संसद् में विचाराधीन निजामती सेवा ऐन यथा शिघ्र जारी होना चाहिये, कर्मचारियों को दैनिक आवश्यकता को पहँचनेवाली जैसी सेवा सुविधा देना चाहिये, उचित दण्ड पुरस्कार, नियमित वृत्ति विकास, पूर्वानुमान योग्य अदली बदली प्रणाली की व्यवस्था होना चाहिये, तीन ही तह के सरकार ने कानून सम्मत चल्ने कर्मचारीतन्त्र में अनुचित हस्तक्षेप करना नही चाहिये जैसी धारणाउँ रक्खे थे । 

इस पहले शनिवार को सबह जिला प्रशासन कार्यालय बाँके के परिसर में एक्ठा होकर कर्मचारियों ने व्यवसायिक और सिर्जनशील प्रशासन विकास, समृद्धि और सुशासन नारा दिखा हुआ बैनर तथा मुस्कान सहित की सेवा नागरिक की टेवा, प्रविधि की उपयोग करें सेवा की लागत घटाएँ, प्रभावकारी सेवा प्रवाह के लिये  जनसहभागिता, समन्वय और सहकार्य, लोकतान्त्रिक शासन नागरिक मैत्री प्रशासन, जनसेवा हमारी प्रतिवद्धता, जनता के लिये प्रशासन, शिष्ट और नम्र व्यवहार सेवाग्राही की अधिकार, जनता को सेवा सुशासन को टेवा, जनमुखी प्रशासन अनुशासन और सुशासन, सुशासन और सदाचार निजामती सेवा की आधार, निजामती सेवा की मान्यता अनुशासन, इमान्दारिता और नैतिकता, सेवामैत्री प्रशासन, संघीयता में सुशासन, स्वच्छ और सक्षम निजामती प्रशासन समृद्धि और सुशासन जैसी नाराएँ लिखा हुआ प्ले कार्ड और बैण्ड बाजा सहित प्रभातफेरी नेपालगञ्ज बाजार की सदरलाईन, त्रिभुवन चौक, ईदगाह रोड, वीपी चौक, नेपालगन्ज नर्सिङ क्याम्पस होत हुये भेरी प्राविधिक शिक्षालय की सभा हाल में पहँचकर सभा में परिणत हुई थी । 

यह भी पढें   राष्ट्रपति पौडेल इस साल आम लोगों को भी टीका लगाएंगे

वह कार्यक्रम के अतिथि में बाँके जिला के प्रमुख कोष नियन्त्रक मोहनशरण भण्डारी, भेरी अस्पताल नेपालगञ्ज के मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा. प्रकाश बहादुर थापा, बाँके के सहायक प्रमुख जिला अधिकारी जोरासिंह माझी, भेरी अस्पताल के नर्सिङ प्रशासक दुर्गालक्ष्मी श्रेष्ठ, बाँके के प्रहरी प्रमुख तुल बहादुर कार्की, सशस्त्र प्रहरी बल के बाँके प्रमुख विमल डाँगी, राष्ट्रीय अनुसन्धान के बाँके प्रमुख ओम बहादुर खड्का, निजामती कर्मचारियों के आधिकारिक कर्मचारी टे«ड युनियन के अध्यक्ष चिरञ्जीवी पाण्डे, नेपाल निजामती कर्मचारी कर्मचारी संगठन बाँके के अध्यक्ष देवीलाल चौलागाई, नेपाल निजामती कर्मचारी कर्मचारी यूनियन बाँके के कार्यवाहक अध्यक्ष वेदेश्वर गौतम, राष्ट्रीय निजामती कर्मचारी संगठन के भोज बहादुर रावल रहे थे । कार्यक्रम की सञ्चालन कर्मचरी मिलन केन्द्र बाँके के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद पाण्डे नेकिया था । 

यह भी पढें   हेटौँडा–काठमांडू जाने वालों से वैकल्पिक सड़क प्रयोग करने का आग्रह

निजामती सेवा दिवस के पूर्व सन्ध्या में बाँके जिला में भादौं २० और २१ गते सभी सरकारी कार्यालय परिसर की सरसफाई, उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कृत, फलफूल के विरुवा वृक्षारोपण करने की साथ साथ प्रथम सेवाग्राही को सम्मान लगायत कार्यक्रम सञ्चालन किया गया था कर्मचारी मिलन केन्द्र बाँके के अध्यक्ष तथा जिला हुलाक कार्यालय बाँके के प्रमुख गोविन्द प्रसाद पाण्डे ने बताया । 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: